Add To collaction

मुस्कुराहट बनाए रखना।।

।। मुस्कुराहट बनाए रखना ।।



उम्मीदों को अपने दिल में बनाए रखना,

किन्ही भी हालातों में, हिम्मत बनाए रखना,

चुनौतियों से भरी है, हर किसी की जिंदगी,

अपने चेहरे पर यूं ही, मुस्कुराहट बनाए रखना,


चलते हैं, रुकते हैं, सफर पर बढ़ते कदम,

पर उस राह पर, अपनी चाल बनाए रखना,

थकोगे, हारोगे, रोओगे बहुत,  मगर

अपने लक्ष्य पर अपनी नज़र बनाए रखना,


मिली एक जिंदगी, और इसमें पल अनेक,

उन पलों में जीने की खूबसूरती बनाए रखना,

अंधेरा होगा हमारे आस पास, पर उसके बीच

उम्मीदों से खुद को रोशन बनाए रखना ।।


प्रियंका वर्मा

   4
5 Comments

Anjali korde

23-Jan-2025 06:02 AM

👌👌👌

Reply

RISHITA

20-Jan-2025 05:39 AM

👌👌👌

Reply

Arti khamborkar

19-Dec-2024 03:17 PM

v nice

Reply